Category Archives:  LifeStyle

घर में तुलसी लगाने के होते है बहुत ही फायदेमंद काम, काढ़ा बनाकर पीने से होते है ये लाभ...

May 13 2019

Posted By:  AMIT

आजकल इस बिजी-भागदौड़ जिंदगी में प्रदूषण से हर कोई परेशान है और वहीं उससे होने वाली बीमारियों से ग्रसित है, जहरीली गैसे और गाड़ियों से निकलने वाला धुवां जब हमारी सांसो के जरिये शरीर में जाता है तो कई तरह की स्वास्थय समस्याएं उत्तपन्न होती हैं | इसके अलावा सिर्फ बाहर ही नहीं घर में भी ऐसी कई चीजें होती है जिससे प्रदूषण की समस्या पैदा होती है, जिससे अस्थमा, खासी, सिरदर्द और फेफड़ो में इंफेक्शन जैसी समस्याएं बनी रहती हैं | इसलिए आज हम एक पौधे के बारे में बताने जा रहे है जो हमारे घर की हवा को शुद्ध बना सकता है साथ प्रदूषण से आप खुद को बच्चा सकते हैं |  


शोधकर्ताओं के मुताबिक, प्रदूषण से छुटकारा पाने के लिए स्वच्छ वातावरण का रहना बहुत जरूरी है इसके उपाय के लिए आप घर में तुलसी का पौधा लगा सकते हैं | क्योंकि तुलसी का पौधा लगाने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि यह आसपास के वातावरण के प्रदूषण स्तर को काफी हद तक कम कर देता हैं | अगर आप तुलसी से बने काढ़े का नियमित रूप से सेवन करते है तो यह प्रदूषण के असर को प्रभावी तरिके से कम कर देती है, इसके लिए आपको सबसे पहले तुलसी के दस पत्ते, थोड़ी सी अदरक, गुड़ और दो काली मिर्च को एक गिलास पानी के साथ गैस पर उबाल ले | जब इसमें एक चौथाई पानी रह जाये तो इसको छानकर पी लें | 


क्योंकि तुलसी में कई तरह के औषधीय तत्व मौजूद होते है जो कई तरह की बीमारियों से निजात दिलाने के साथ-साथ इसके नियमित सेवन से और सही तरिके से उपयोग में लेने पर स्किन में भी निखार आता हैं | इस कुदरती तुलसी में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफगल गुण इसमें मौजूद होते है और ऐसे में तुलसी वाले पानी का सेवन करने से चेहरे पर कुदरती निखार नजर आने लगता है इसलिए इसके सेवन के बहुत फायदे है जिससे हमे ये रोगों से लड़ने में भी मदद करती हैं | 
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर